अमेरिका के पेलिसेन्विया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेबा हमले की कोशिश की गई। उनके कान के पास गोली लगी है। गोलीबारी के समय ट्रंप अज्ञात हथियारबंद व्यक्ति से महज् 400 से 500 फ़ीट दूर थे । इस मामले की जांच कर रही एफबीआई को इस हमले से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं। हालांकि सुरक्षा बलों ने तत्काल ही बीस साल के शूटर को मार गिराया।
सीएनएन के अनुसार सीक्रेट सर्विस कि हमलावर ने रैली के बाहर एक ऊंचे स्थान से गोलियां चलाईं । हालांकि फायरिंग करने वाले को भी सीक्रेट सर्विस एजेंसी के सुरक्षा जवानों ने मार गिराया। फायरिंग के लाइव वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लहू लुहांन ट्रम्प को सुरक्षा कर्मियों की ओर ले जाया जा रहा है। पहले लोगो के इसे पटाखा की आवाज समझा लेकिन जब लोग घायल दिखे तब समझ आया कि यह फायरिंग है। इसमे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं।
इस घटना में घायल ट्रम्प खतरे से बाहर है। ऐसा दावा ट्रम्प के प्रवक्ता ने किया है। इसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम आभारी है कि ट्रम्प सुरक्षित है। उन्होंने घटना की निंदा की और देश को रहने का आह्वान करते हुए कहाकि अमरीका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई स्थान नही है।