वाशिंगटन । जैसे जैसे अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहे है यह मुकाबला रोमांचक और कांटे का होता जा रहा है। शुरुआत में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बढ़त में दिख रहीं थी लेकिन अब टक्कर एकदम कांटे की हो गई है। बल्कि रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रम्प मामूली बढ़त में ही दिखने लगे है।
टॉप फाइव पोल्स ऑफ पोल्स में स्थिति बदली
टॉप 5 पोल् ऑफ पोल के सर्वे में दो में कमला तो दो में ट्रम्प को बढ़त मिल रही है जबकिं एक मे दोनो को बराबर का समर्थन मिला है। इनवाइटी सिएना पोल में दोनो को 48 :48 फीसदी समर्थन मिला है । शुरू में हुए पोल सर्वे में कमला हैरिस ट्रम्प पर अच्छी खासी बढ़त बनाये हुए थी लेकिन ट्रम्प के विवादित अंदाज़ और आक्रामक वादों के चलते वे लगातार बढाते जा रहे है और अब बराबरी पर आ गए हैं ।
स्विंग स्टेट में कमला के बराबर पहुंचे ट्रम्प
अमरीका की सात स्विंग स्टेटस में से कमला हैरिस और ट्रम्प ने तीन तीन बढ़त बनाई है । नेवादा में दोनो को समर्थन मिल रहा है जबकि जुलाई के सर्वे में 7 में से 6 स्टेट में कमला हैरिस ने बढ़त बनाई थी। गौरतलब है कि अमरीका में 5 नवम्बर को वोटिंग होगी और 72 घण्टे में रिजल्ट आ जायेगा । शपथ समारोह 20 जनवरी को होगा।