ग्वालियर. ग्वालियर पुलिस ने जुए के एक हाईप्रोफाइल फड पर छापा मारा . जुए का यह अड्डा शहर से बाहर आगरा – मुम्बई हाइवे के समीप चलाया जा रहा था . पुलिस अफसरों को भनक लगी तो उसे घेरकर छापामार कार्रवाई करते हुए हार जीत पर दाव लगा रहे ढाई दर्जन जुआरिओं को दबोच में सफलता मिल गयी । पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पांच लाख रुपये से ज्यादा नकदी , ताश की गड्डियाँ , पांच लग्जरी गाड़ियां और 26 मोबाइल जप्त किए हैं. कि पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी भिंड जिले के मालनपुर इलाके का पार्षद भी शामिल है.
ऐसे पुलिस ने की अड्डे की घेराबंदी
पुलिस अफसरों को पुरानी छावनी थाना इलाके के कुछ घरों के आसपास शहर से लग्जरी गाड़ियों से लोगों का आना जाना लगा रहता है . अफसरों ने इसकी तस्दीक करने के लिए पुरानी छावनी थाना पुलिस को टास्क दिया तो पता चला कि कुछ लोग चोरी छुपे यहां जुए का फड़ संचालित कर रहे हैं . सूचना पर चार अलग-अलग स्थानों की पुलिस टीम का गठन कर गांव गंगा मालनपुर स्थित बाड़े की घेराबंदी की गई जहां दीवाल की आड़ में बने एक कमरे नुमा कुछ लोग बैठे मिले पुलिस ने जब उनकी धर पकड़ शुरू की तो जुआरिओं ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस द्वारा इनको मौके से दबोच लिया गया,
पकड़े गए जुआरियों में एक पार्षद पति भी
एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने बताया कि इस छापे में
पुलिस को मौके से 27 आरोपी जुआ खेलते मिले . यह ग्वालियर के अलावाभिंड और मुरैना इलाके के रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी भिंड जिले के मालनपुर का रहने वाला है जो कि पार्षद बताया गया है.
मीणा के अलावा मौके से ताश की गड्डियो के अलावा
पांच लग्जरी गाड़ियां और 26 मोबाइल भी जुआरिओं से जब्त किए . पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड का पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है.