नई दिल्ली । भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइन ने संकट में फंसी एयरलाइन गोफर्स्ट के साथ विलय की अफवाहों को लेकर प्रतिक्रिया दी हैि एयरलाइन ने कंपनी के स्टेक्स ने इन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। इंडिगो ने कहा कि वह वह बाजार की अटकलों पर किसी तरह का कमेंट नहीं कर सकती। हालांकि, कंपनी गोफर्स्ट के साथ मर्जर की खबरों की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है। बता दें कि ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि इंडिगो कर्ज में डूबी गोफर्स्ट के साथ विलय करने पर विचार कर रहा है। साथ ही कंपनी ने इसको लेकर कई बैठक भी की हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिगो ने गोफर्स्ट के साथ विलय को लेकर कहा है कि कंपनी बाजार की अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं करती। कंपनी ने कहा कि वह केवल अपनी ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर ही अपना ध्यान केंद्रित करती है। रिपोर्ट के मुताबिक विलय और अधिग्रहण की डील में पांच साल तक का समय लग सकता है। इंडिगो वर्तमान में बाजार हिस्सेदारी और बेड़े के आकार के मामले में सबसे बड़ी एयरलाइन है और भारतीय बाजार के लगभग 70 फीसदी को नियंत्रित करती है। बता दें कि गोफर्स्ट ने 2 मई को आवेदन कर दिवालिया प्रक्रिया की शुरुआत की थी। इसके बाद कंपनी ने 12 मई तक की सभी उड़ानें रद्द कर दी और 13 से 22 मई तक की उड़ानों के लिए हवाई टिकट बुक करने भी बंद कर दी थी। हाल ही में गो फर्स्ट ने 12 जून, 2023 तक अपनी सेवाएं रद्द करने का फैसला किया है।
BREAKING NEWS
- प्यार का पंचनामा’ फेम इशिता राज निभायेंगी साहसी योद्धा राजकुमारी राजनंदिनी का किरदार
- कलेक्टर रुचिका चौहान का आइकॉम पर हुआ सम्मान
- उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, प्रदेश के सबसे पुराने ग्वालियर आयुर्वेदिक कॉलेज बनेगा बड़ा रिसर्च सेंटर
- दिल्ली – मुम्बई ट्रैक पर मालगाड़ी पटरी से उतरी
- फर्जी गारंटी देकर एक दम्पत्ति ने निकाल लिया लाखो का लोन, रिकवरी नोटिस मिलने के बाद हुआ खुलासा, केस दर्ज
- बेकाबू स्कूली बस ने 9 वीं के छात्र को रौंदा..फिर कई मीटर घसीटा…तड़फते बच्चे को देखने के बाद बस लेकर भाग गया ड्राइवर