ग्वालियर। क्राईम ब्रांच व थाना ग्वालियर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से लगभग एक लाख रूपये कीमत की 10.60 ग्राम स्मैक जप्त की है । तस्कर के पास से एक एक्टिवा, एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा तथा एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल भी जप्त किया गया है।
स्कूटर से स्मैक की सप्लाई
सीएसपी विजय सिंह भदोरिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है । ग्वालियर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि काले रंग की एक्टिवा सवार एक व्यक्ति तानसेन नगर के पास स्मैक बेचने की फिराक में घूमते हुए देखा गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम को रमटा पुरा पुल के पास वाहन चेकिंग हेतु लगाया गया और तानसेन नगर की तरफ से एक काले रंग की एक्टिवा सवार व्यक्ति आता दिखा, जिसने पुलिस को देखकर एक्टिवा मोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को भैरव संतर मुरार जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया।
इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी बरामद
पकड़े गये संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसकी जेब से एक सफेद रंग का थैला मिला जिसके अन्दर पीले रंग की पॉलीथिन व एक छोटा इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा मिला। पीले रंग की पॉलीथिन को खोलकर देखने पर उसमें स्मैक रखी हुई पाई गई। स्मैक की तौल कराने पर कुल 10.60 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 01 लाख रूपये की पाई गई तथा तलाशी में एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल जप्त किया गया, आरोपी के पास से मिली एक्टिवा को भी पुलिस द्वारा आरोपी के पास से जप्त किया गया। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ थाना ग्वालियर में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।