लखनऊ । अखिलेश यादव के चाचा और पार्टी नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को हल्का आदमी बताया जबकि स्वामी प्रसाद मोर्य से दूर रहने की बात कही है। यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह की जीत के बाद तकरार शुरु हो गई है। जहां ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं, वहीं मंत्री बनने के सवाल पर एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि सपा उनकी मालिक नहीं है, अब इस पर अखिलेश यादव के चाचा और पार्टी नेता शिवपाल यादव ने पलटवार किया है। अखिलेश यादव का साथ छोड़कर एनडीए में जाने वाले ओम प्रकाश राजभर पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो शिवपाल यादव ने कहा, मैंने सीएम योगी से विधानसभा में मांग की थी इन्हें जल्दी मंत्री बनाओ वरना ये मेरे साथ आ जाएंगे। मैं जानता हूं राजभर और संजय निषाद सपा के लिए स्टार प्रचारक थे। मंत्री होकर हिन्दुस्तान में रहेंगे और बात पाकिस्तान की करेंगे, बहुत हल्के लोग हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा- राजभर ने सीएम से लेकर पीएम तक कितनी बार बात की है।
वहीं घोसी चुनाव में जीत को लेकर शिवपाल यादव ने कहा, घोसी में प्रशासन और जनता दोनों पर ही दबाव था, हमने सबके साथ मीटिंग की, मैं डीएम, एसएसपी से मिला, इस तरह प्रेशर कम करने का काम किया और लोगों का मनोबल बढ़ाया जिसके बाद जनता ने सपा को वोट दिया और पार्टी उम्मीदवार की जीत हुई। उन्होंने कहा कि मैंने मुलायम सिंह के साथ काम किया है, इसकी वजह से लोग और जुड़ गए। वो नेताजी से खुद को आज भी कनेक्ट कर रहे थे इससे हमें काफी मदद मिली। जब हम सक्रिय रहे तो लोगों से पुलिस का डर निकल गया।
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के लगातार विवादित बयानों को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि हमें इन पचड़ों में पड़ना ही नहीं है, सिर्फ संगठन को मजबूत करना है। लखनऊ के जलमग्न होने पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा, लखनऊ नगर निगम 20 साल से बीजेपी के पास है लेकिन कोई काम नहीं कराया, कानपुर इलाहाबाद हर जगह नगर निगम का यही हाल है। केवल भ्रष्टाचार है, काम करना नहीं है। केशव मौर्य को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये लोग अति आत्मविश्वास में चुनाव हार गए।