ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े 31 आनुषंगिक संगठनो का राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग कल 31 अक्टूबर से ग्वालियर में शुरू हो गया । यह वर्ग शिवपुरी लिंक रोड पर स्थित केदार पुर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित चल रहा है। इसमे भाग लेने संघ के प्रमुख डॉ मोहन भागवत मंगलवार को ही ग्वालियर पहुंच चुके है। डॉ भागवत ने यहीं प्रचारकों के साथ दीपावली पर्व मनाया । आयोजन स्थल और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस और प्रशासन ने आसपास के नो फ्लाई जोन घोषित किया है। एसपी धर्मवीर सिंह ने एक आदेश जारी कर इस इलाके में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग,हॉट एयर बैलून आदि को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।
554 प्रचारक ले रहे हैं भाग
संघ की दृष्टि से यह वर्ग काफी महत्वपूर्ण है। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी 31 आनुषंगिक संगठनों के 554 प्रचारक एक साथ मौजूद रहेंगे । इनके अलावा वर्ग में किसी की एंट्री नही है ।
मंगलवार को ही आ गए थे भागवत
संघ के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से ग्वालियर पहुंचे थे। उन्होंने सीधे केदारपुर में वर्ग स्थल पर पहुंचकर संघ के अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारियों से भेंट की । उसके बाद संघ के अखिल भारतीय सदस्य सुरेश सोनी और डॉ मन मोहन वैद्य सहित केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। संघ प्रमुख वुधवार को राम कृष्ण आश्रम में गए । वहां की गतिविधियों का अवलोकन किया और दोपहर भोज किया। इसके बाद वे संघ द्वारा अंचलित आरोग्य धाम भी देखने गए।
इन मुद्दों पर चर्चा
31 अक्टूबर को सुबह से ही संघ का यह प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया। इसमे शिक्षा व्यवस्था ,स्वास्थ्य , सामाजिक परिवर्तनों पर चर्चा हो रही है । इसमें साल भर की गतिविधियों का लेखाजोखा भी रखा जाएगा और आगामी वर्ष की गतिविधियों की रूपरेखा भी तैयार होगी।