मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी फिर दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में अपनी जगह वापस पा सकते हैं। दरअसल मुकेश अंबानी दुनिया के रईसों के प्रतिष्ठित ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 13वें स्थान पर आ गए हैं, उन्हें टॉप 10 में जगह बनाने के लिए केवल 3 और उद्योगपतियों को पीछे छोड़ना होगा।
एशिया के सबसे धनवान अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी को बीते 24 घंटे में जबरस्त फायदा हुआ है और उनकी नेटवर्थ में 2.35 अरब डॉलर या करीब 19,000 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। इसके दम पर उनकी कुल नेटवर्थ 90 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो चुकी है और 90.6 अरब डॉलर पर आ चुकी है। इस पूरे साल की बात करें तब मुकेश अंबानी को 3.46 अरब डॉलर का फायदा नेटवर्थ में देखने को मिला है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी का 13वां स्थान है, और अब टॉप-10 में फिर से आने के लिए उन्हें केवल 3 और अरबपति कारोबारियों को पीछे छोड़ना होगा। इनके नाम हैं, फ्रेंनकॉइस बेटनकोर्ट मेइर्स कार्लोस स्लिम और सर्गी ब्रिन हैं। मुकेश अंबानी और इन तीनों उद्योगपतियों की दौलत के बीच का फासला काफी कम रह गया है जिससे ये उम्मीद बनी है कि जल्दी ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन इस टॉप-10 लिस्ट में दाखिल हो जाएंगे।
वहीं अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी जो एक समय दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स का दर्जा हासिल कर चुके थे, वहां वर्तमान में लिस्ट में 21वें स्थान पर हैं और टॉप-20 रईसों में भी नहीं हैं। गौतम अडानी 60.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 21वें स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने इस साल अब तक 60.2 अरब डॉलर की दौलत गंवा दी है, जिसका कारण काफी हद तक हिंडनबर्ग की रिपोर्ट रही, जिससे अडानी स्टॉक्स में इस साल भारी गिरावट आई। हालांकि बीते 24 घंटे में गौतम अडानी की संपत्ति में कुल 4.89 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है, इसका फायदा उन्हें मिल रहा है। 247 अरब डॉलर की अकूत नेटवर्थ के साथ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस समय दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स बने हुए हैं। इस साल अभी तक उन्हें 110 अरब डॉलर की संपत्ति का फायदा हो चुका है जिसमें से 13 अरब डॉलर उन्होंने बीते 24 घंटे में हासिल किए हैं।