GWALIOR.बॉलीवुड फिल्म आदि पुरुष को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कम होने का नाम नही ले रहा। देशभर में जहां इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की जा रही है तो वही ग्वालियर में भी हिंदूवादी संगठनों द्वारा इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है ग्वालियर के डीबी मॉल स्थित आईनॉक्स सिनेमा घर में प्रदर्शित की जा रही इस फिल्म का प्रदर्शन रोकने और फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन श्री महाकाल रक्षा समिति द्वारा सिनेमा पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि फिल्म में जिस तरह रामायण के पात्रों और हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करके दिखाया गया है उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है । फिल्म मैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और माता सीता का गलत चित्रण किया गया है जो कतई बर्दाश्त के काबिल नहीं है फिल्म के डायलॉग भी हिंदू और सनातन धर्म सभ्यता पर कुठाराघात हैं हिंदूवादी संगठन के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यहां पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया और एसपी ऑफिस में अपनी शिकायत करने की समझाइश दी गई. हिंदूवादी संगठन के प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए यहां अफरा-तफरी का भी माहौल रहा और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की.