मुंबई। सुपर स्टार्स अब फिल्मों से अधिक तो टीवी से कमा रहे हैं। बिग बॉस की बात करें तो एक एपिसोड के सलमान खान को 12 करोड़ रूपये मिलते हैं। वहीं अमिताभ बच्चन को केबीसी के लिए एक करोड़ तो कपिल शर्मा को 50 लाख रुपया प्रति एपिसोड मिलता है। इस तरह कमाई के मामले में अब टीवी फिल्मों को टक्कर देने लगा है। क्योंकि टीवी सीरियल और शो में काम करे वाले कलाकारों को भी अच्छा-खासा पैसा मिलने लगा है। बॉलीवुड के नामी सितारे भी पिछले लंबे समय से टीवी शो होस्ट कर रहे हैं। ये एक एपिसोड जितना पैसा कमाते हैं, उसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। आपको बता दें कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान टीवी शो से कमाई के मामले में सबसे ऊपर है। बिग बॉस के एक एपिसोड के लिए उन्हें जितना पैसा मिला, उतना अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत और करण जौहर मिलकर भी एक एपिसोड के लिए नहीं कमा पाए। सलमान खान को बिग बॉस के एक एपिसोड के लिए 12 करोड़ रुपये मिले। हालांकि, उनको कितना पैसा दिया गया, इसका खुलासा न टीवी चैनल ने किया और न ही सलमान ने कभी किया। लेकिन, टीवी इंडस्ट्री सूत्रों का कहना है कि बिग बॉस के लेटेस्ट सीजन के लिए उन्हें 1,000 करोड़ रुपये मिले थे। अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति शो भी खूब लोकप्रिय हुआ। इसका हर सीजन सुपरहिट साबित हुआ। अमिताभ बच्चन ने भी एक करोड़ रुपये से ज्यादा ही फीस इस शो के प्रत्येक एपिसोड के लिए ली।
इसी तरह से कंगना रनौत भी टीवी पर लॉकअप नाम के टीवी शो को लेकर आई। कहा जाता है कि उनको भी इस शो के निर्माताओं ने हर एपिसोड के लिए एक करोड़ रुपये दिए। वहीं करण जौहर का कॉफी विद करण ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। मशहूर फिल्मकार ने इस टॉक शो के लिए भी जमकर पैसा लिया और हर एपिसोड के लिए उनका मेहनताना एक करोड़ से ऊपर ही रहा। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से खूब कमाई करते हैं।
कपिल शर्मा प्रति एपिसोड 50 लाख रुपये लेते हैं। पिछले कुछ सीजन के एपिसोड के लिए उन्होंने 30 से 35 लाख रुपये चार्ज किए। लेकिन अपने शो की लोकप्रियता बढ़ने के बाद उन्होंने मोटी फीस लेने लगे हैं। टीवी चैनलों के धारावाहिकों में काम करने वाले कलाकारों को टीवी शो होस्ट्स की तुलना में अब भी बहुत कम पैसा मिल रहा है। रूपाली गांगुली को प्रत्येक एपिसोड के 3 लाख रुपये मिलते हैं। हिना खान, रोनित राय और राम कपूर जैसे कलाकारों को एक एपिसोड के 1।5 लाख से ज्यादा रुपये मिलते हैं।