ग्वालियर . शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश ही नहीं दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन समारोह” के आयोजन की शुभ घड़ी आ गई है। समारोह के तहत 22 जनवरी को संगीत की नगरी ग्वालियर में 15 स्थानों पर एक साथ “तानसेन संगीत महफिल” सजेंगीं। इस दिन सायंकाल 6 बजे से इन स्थानों पर सुमधुर संगीत की स्वर लहरियाँ गूँजेंगीं।
तानसेन संगीत महफिल की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से अंजाम देने के लिए अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की है। साथ ही संस्कृति विभाग द्वारा भी व्यवस्थायें की गई हैं।
ये हैं संगीत महफिल स्थल और कलाकर
टाउन हॉल महाराज बाड़ा में 22 दिसम्बर को सायंकाल आयोजित होने होने जा रही संगीत महफिल में श्री हेमांग कोलटकर का शास्त्रीय गायन और श्री सुनील पावगी मोहनवीणा वादन से स्वर लहरियाँ बिखेरेंगे।
बैजाताल पर आयोजित होने वाली तानसेन संगीत महफिल में श्री सुदीप भदौरिया का ध्रुपद गायन व श्री राजेन्द्र विश्वरूप द्वारा सुर बहार की प्रस्तुति होगी। ग्वालियर किले पर सजने वाली तानसेन संगीत महफिल में सुश्री मीरा वैष्णव का गायन व उस्ताद सलमान का सारंगी वादन होगा। गंगादास की शाला की संगीत महफिल में श्री भरत नायक का सितार वादन व श्री महेश दत्त पाण्डे का शास्त्रीय संगीत गायन होगा।
जयविलास पैलेस की संगीत महफिल में श्री उमेश कम्पूवाले का शास्त्रीय गायन व श्रीयुत श्रीराम उमडेकर का सितार वादन होगा। हस्सू-हद्दू खाँ सभागार की संगीत महफिल में श्री तेजस भाटे का ध्रुपद गायन व श्रीमती पद्मजा विश्वरूप के विचित्र वीणा वादन की प्रस्तुति होगी। द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में सजने जा रही संगीत महफिल में श्री मनोज नायक का सितार वादन व श्री अनंत महाजने के शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति होगी।
तानसेन समारोह के तहत 22 दिसम्बर को तानसेन संगीत महाविद्यालय की संगीत महफिल में सुश्री योगिनी ताम्बे का ध्रुपद गायन व श्री जगत नारायण शर्मा का पखावज वादन होगा। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की तानसेन संगीत महफिल में श्रीमती साधना गोरे का शास्त्रीय गायन व श्री संजय राठौर के तबला वादन की प्रस्तुति होगी।
शंकर गांधर्व महाविद्यालय की तानसेन संगीत महफिल में श्री ईश्वर चन्द्र करकरे का शास्त्रीय गायन व श्री अंकुर धारकर के वायोलिन वादन की प्रस्तुति होगी। इसी तरह माधव संगीत महाविद्यालय की संगीत महफिल में श्रीमती वीणा जोशी का शास्त्रीय गायन व श्री राशिद खान का सितार वादन होगा।
तानसेन कलावीथिका की संगीत महफिल में श्री जयंत गायकवाड़ का पखावज वादन व श्रीमती रंजना टोणपे का शास्त्रीय गायन होगा। दत्त मंदिर जीवाजीगंज पर 22 दिसम्बर को सजने जा रही तानसेन संगीत महफिल में श्री वेदांत विपट का तबला वादन व श्री प्रज्ज्वल शिर्के के शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति होगी।
आईआईटीटीएम की संगीत महफिल में श्री अविनाश राजावत तबला वादन व श्री यश देवले शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे। इसी तरह लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर की संगीत महफिल में श्री शिवांग दुबे का शास्त्रीय गायन व श्री सुभाष देशपाण्डे का वायोलिन वादन होगा।