नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, एमपी, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित देश के कई हिस्सों में सब्जियो के दाम में उछाल जारी है। इसकारण टमाटर, अदरक, फूल गोभी, तोरई, शिमला मिर्च सहित कई अन्य सब्जियां लोगों की थाली से गायब हो रही हैं। इस सप्ताह टमाटर के बाद फूल गोभी, तोरई और शिमला मिर्च ने शतक ठोक दिया है। अगर दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम की बात करें, तब यहां टमाटर की कीमतें लगातार 120-140 के बीच बनी हुई है। वहीं मुंबई, कोलकाता, पटना, लखनऊ और भोपाल में भी टमाटर की कीमतें 130 के पार चल रही हैं। सब्जी व्यापारियों की मानें तब अगस्त से पहले इन सब्जियों के दाम में कमी आने की कोई संभावना नहीं है।
देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। इससे सब्जी मंडियों में सब्जियों के आवक में कमी आ गई है, जिससे खासतौर पर हरी सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। बरसात, ट्रांसपोर्टिंग सिस्टम के साथ-साथ फसल का बर्बाद होना भी रेट बढ़ने में अहम रोल अदा किया है। 10 दिन पहले तक टमाटर का थोक भाव 25 से 30 रुपये किलो हुआ करता था, जो अब बढ़कर 80 से 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है।