नई दिल्ली । जिस आरपीएफ के जवान ने ट्रेन में गोली चलाकर एएसआई समेत चार लोगों की जान ले ली, अब वही जवान अपने आप को बचाने की कोशिश में जुटा हुआ है। अब वह बार-बार बयान बदलकर पुलिस को भी गुमराह कर रहा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में फायरिंग करने वाला आरोपित आरपीएफ जवान चेतन सिंह (Chetan Singh) पूछताछ के दौरान लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा है और सवालों के सही से जवाब भी नही दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक चेतन सिंह अपने आपको बचाने की पूरी कोशिश कर रहा है। रेलवे पुलिस के अधिकारी लगातार उससे पूछताछ करने में जुटे हैं, लेकिन वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है। 1 अगस्त को कोर्ट में हुई पेशी के दौरान चेतन सिंह के वकील ने दावा किया था कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही है। जिसको देखते हुए रेलवे पुलिस अब पूछताछ के दौरान मनोचिकित्सक की मदद लेने की तैयारी कर रही है। हालांकि जयपुर-मुम्बई एक्सप्रेस में फायरिंग करने वाले चेतन सिंह का जो वीडियो आया है, उसे रेलवे पुलिस ने फोरेंसिक जांच को भेज दिया है।
सूत्रों के मुताबिक चेतन सिंह के लगातार बयान बदलने के चलते रेलवे पुलिस को फायरिंग के पीछे की वजहों को पता करने में काफी दिक्कतें आ रही है। गौरतलब है कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कांस्टेबल ने सोमवार तड़के महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती हुई ट्रेन जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में अपने वरिष्ठ सहकर्मी और तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में चेन खींचे जाने के बाद मीरा रोड और दहिसर स्टेशनों के बीच सुबह छह बजे ट्रेन रुकने पर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया था। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि कांस्टेबल चेतन सिंह (34) ने अपने स्वचालित हथियार से बी5 बोगी में आरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक टीका राम मीणा और एक अन्य यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने बी6 बोगी में एक यात्री को गोली मारी और फिर बी5 व बी6 बोगी के बीच स्थित पेंट्री कार में एक अन्य यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी।