ग्वालियर । मध्यप्रदेश कैडर की भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और । मुरेना में पुलिस अधीक्षक सहित ग्वालियर चम्बल में अनेक महत्वपुर्ण पोस्ट पर रहे सेवा निवृत्त डीजी पवन जैन ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली । जैन बीती 31 जुलाई को ही मध्यप्रदेश में डीजी होमगार्ड के पद से सेवा निवृत्त हुए है। रिटायरमेंट के पहले से ही उनके राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लग रहीं थी ।
जयपुर में बीजेपी कार्यालय पहुंच ग्रहण की सदस्यता
पवन जैन ने बीते रोज जयपुर पहुंच बीजेपीके राज्य मुख्यालय पहुंचकर भाजपा में शामिल होने की औपचारिकता पूरी की । इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने स्वयं फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा – जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद अरुण सिंह , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद सी. पी. जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की गरिमामयी उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । धौलपुर के सांसद डॉक्टर मनोज राजौरिया , भाजपा के ज़िलाध्यक्ष श्रवण सोनी के साथ राजाखेड़ा के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता इस विशिष्ट आयोजन के साक्षी बने । राजाखेड़ा और चंबल अंचल के हज़ारों साथियों की भावनाओं और शुभकामनाओं के लिए तहेदिल से आभार।
राजाखेड़ा से लड़ेंगे चुनाव
काफी समय से अटकलें लग रही थी कि पवन जैन रिटायरमेंट के बाद अपने गृह राज्य राज्यस्थान में बीजेपी की राजनीति में भाग लेंगे और अब यह चर्चा और अनुमान सच निकला । यह भी कहा जा रहा है कि वे धौलपुर जिले की राजाखेड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे । यह बात बहुत पहले ही दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत में तय हो चुकी थी। राजाखेड़ा सीट पर लंबे समय से कांग्रेस का कब्जा है।
समाज सेवा के जरिये सक्रीय रहे हैं
पवन जैन अपनी भारतीय पुलिस सेवा की एमपी में सेवा के बावजूद समाजसेवा के जरिये अपने गृह क्षेत्र राजाखेड़ा राजस्थान में शुरू से ही सक्रिय रहे हैं। उन्होंने वहां पहले हर वर्ष पोलियो के कलेक्टिव सर्जरी कैम्प लगाकर अपनी समाजसेवा की शुरुवात की थी । इसके बाद बीते 25 वर्षों से वे वहां गाँव गाँव नेत्र शिविर लगा रहे है। इसमें वे एक लाख से ज्यादा लोगो के आई ऑपरेशन और अन्य उपचार करवा चुके हैं।
पवन जैन जाने – माने कवि भी हैं
एमपी कैडर में आईपीएस रहे पवन जैन देश के जाने माने कवि है। पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा को समर्पित उनकी एक कविता देश भर में प्रसिद्ध है। वे दिल्ली के लाल किला सहित अनेक प्रमुख मंचों पर वे कविता पाठ करते रहे हैं। कुमार विश्वास, सुरेंद्र शर्मा से लेकर शैलेष लोढ़ा तक उनके मित्र है और वे जहां भी आइकैम्प लगाते हैं वहां कवि सम्मेलन का आयोजन भी करते हैं । इसके कारण वे राजाखेड़ा क्षेत्र के गाँव गाँव मे लोगों के बीच काफी पैठ रखते हैं।