नई दिल्ली । पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) के पति गुलाम हैदर ने धमकी दी है कि वह सीमा को फांसी दिलवाकर ही रहेगा। उसकी जिंदगी का आखरी मकसद भी यही है। हैदर ने कहा कि वो जल्द ही बच्चों को लेने के लिए भारत आ रहा है। उसने वकीलों से भी बात कर ली है। हैदर ने भारत सरकार से भी सीमा की बातों में आए बगैर कार्रवाई करने की दरख्वास्त की है। हैदर ने कहा कि वह लीगल तरीके से भारत आएगा और अपने बच्चों को साथ लेकर जाएगा। सीमा के लिए गुलाम ने कहा कि उसने तो अब बीवी और मां का हक खो ही दिया है। बच्चे तो मेरे हैं। अगर वो अच्छी मां होती तो गैर मर्द के साथ इस तरह नहीं जाती। सीमा को तो बच्चों की परवाह ही नहीं है। यह सब बातें गुलाम हैदर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहीं। गुलाम ने इसी के साथ यह भी कहा कि सीमा एक मुजरिम है जो कि अवैध तरीके से भारत आई है। पति के होते हुए उसने दूसरे मर्द के साथ रहना शुरू कर दिया। मैं अब उससे नफरत करता हूं। मेरी जिंदगी का एक ही मकसद है, सीमा को फांसी की सजा दिलवाना। इसे लिए वह कुछ करने को तैयार हैं।
गुलाम ने कहा कि बच्चे तो मासूम हैं। उन्हें तो जो भी करने को कहा जाएगा वो वही करेंगे। मैं सीमा और सचिन की शादी को नहीं मानता। अगर उसे सचिन के पास जाना ही था तो वो कानूनी रूप से मुझसे तलाक लेती। फिर सचिन के पास जाती। उसकी गलती माफ करने लायक नहीं है। सजा तो मैं उसे दिलवा कर रहूंगा। गुलाम ने इमोशनल होते हुए कहा कि मेरे बच्चे सचिन को पिता कह रहे हैं, ये देखकर दुख होता है। लेकिन मैं जानता हूं कि ये सब उनसे बुलवाया जा रहा है। उनका पिता मैं ही हूं और मुझसे ज्यादा परवाह कोई भी मेरे बच्चों की नहीं कर सकता। सीमा ने मेरे साथ भी लव मैरिज की थी। मैं उसी की खातिर सऊदी गया ताकि परिवार को पैसों की कमी न आए। लेकिन वो मेरे पीठ पीछे सचिन के साथ अफेयर चलाने लगी। इस बात से अंजान मैं तब भी उसे सऊदी से रुपये भेजता रहा।
गुलाम ने इससे पहले भी सीमा को लेकर कई बातें कही थीं। उसने कहा कि सीमा जिस तरह से भारत गई है उसमें सचिन के साथ-साथ किसी और ने भी उसकी मदद की होगी। गुलाम ने सवाल किया था कि भारत जाने से पहले सीमा ने 20 लाख रुपये में घर बेचा था। 3 लाख रुपये मैंने खुद सीमा को भी भेजे थे। आखिर सीमा ने इतने रुपये कहां रखे। सऊदी अरब से गुलाम ने यह सब बातें एक पाकिस्तानी चैनल पर कहीं। उसने कहा कि कोई इतना कैश लेकर भारत में अवैध तरीके से कैसे एंट्री कर सकता है? उसने कहा कि क्या भारत में एंट्री करना इतना आसान है? वहां की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है कि सीमा अवैध तरीके से चार बच्चों को लेकर आसानी से भारत में घुस गई? गुलाम ने कहा कि भारत सरकार को सीमा की बातों में बिल्कुल भी नहीं आना चाहिए।