भोपाल । कांग्रेस की भोपाल में चल रही टॉप लेबल बैठक में अनेक बड़े फैसले लिए गए । इसमें तय हुआ कि राज्य कांग्रेस में बागियों की एंट्री बैन लगेगा। पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं के लियेब नो एंट्री रहेगी। पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को भविष्य में पार्टी में वापिस नहीं लिया जाएगा । इसमे साफ कहा गया कि बागी चाहे बड़ा नेता या छोटा नेता किसी को नहीं लिया जाएगा वापस।
कल 8 घंटे चली कांग्रेस की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया।
सूत्रों के अनुसार बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कांग्रेस में RSS की तर्ज पर संगठन मंत्री नियुक्त करने की तैयारी है। इस बैठक में संगठन मंत्री की नियुक्ति को लेकर चर्चा भी गहन चर्चा गई । बताया गया कि संगठन मंत्री नियुक्त करने से पहले नेताओं की ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग में पास हुए नेताओं को संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी जाएगी। यह संगठन मंत्री होटल नहीं कार्यकर्ता के घर पर रुकेंगे। खाना भी संगठन मंत्री कांग्रेस कार्यकर्ता के घर खाएंगे
इस बैठक में इंदौर कांग्रेस कार्यालय में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय समेत भाजपा नेताओं के स्वागत का मुद्दा भी गरमाया। संकेत मिले कि इस मामले में इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा पर कार्यवाही हो सकती है ।
बैठक में मध्यप्रदेश काँग्रेस की कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी चर्चा होगी। तय हुआ कि प्रदेश कार्यकारिणी छोटी होगी, 60 से 70 नेताओं को ही इसमें शामिल किया जाएगा। इसमें महिलाओं की संगठन में हिस्सेदारी बढ़ाई जाएगी। कांग्रेस के सभी संगठनों से महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाएगा