भोपाल । वुधनी में चुनाव प्रचार के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के बेटे यह कहते नजर आ रहे है कि अगर यहां से कांग्रेस जीती तो नुकसान किसका होगा। यहां एक ईंट भी नही लगेगी। कार्तिकेय के बयान पर सियासत में बवाल मच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा है कि वीडियो बताता है कि डर और धमकी भरे शब्दो मे पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय सिंह जनता से वोट मांग रहे है ।
क्या बोल रहे है कार्तिकेय
दरअसल केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई वुधनी विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव हो रहा है । यहां से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को भाजपा ने मैदान में उतारा है। भार्गव ने ही सांसद सीट शिवराज सिंह के लिए छोड़ी थी। यहां चल रहे चुनाव प्रचार और कार्यकर्ता बैठक का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर बायरल हो रहा है (द न्यूज चक्र इसके असली होने की पुष्टि नही करता) जिसमे कार्तिकेय कहते नजर आ रहे है कि – परिणामो में अगर उन्नीसा – बीसा होता है तो आप समझिए कि किसका नुकसान होगा। अपने पैरों हम क्यों कुल्हाड़ी मारें भाई ? अपनी पोलिंग में गड़बड़ी करके हम क्यों अपनी इज्जत खराब करें ? क्या हमको नही जाना मुख्यमंत्री और कृषिमंत्री जी के पास काम कराने ? अगर उन्नीसा बीसा परिणाम हुआ तो कौन सी सूरत लेकर काम लेकर इनके पास जाओगे ? सरपंच जी जवाब दीजिए। अगर गलती से भी काँग्रेस का विधायक आ जाता है तो एक ईंट भी किसी गाँव मे नही लगने वाली है यह बात समझ लेना सब।
दिग्गी ने साधा निशाना
एमपी कांग्रेस और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक्स पर शेयर किया केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान का वीडियो । कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कहा किडर और धमकी भरे शब्दों में पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय सिंह जनता से वोट मांग रहे हैं । वे बोल रहे है कि गड़बड़ी की तो किस मुंह से मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री के पास जाओगे।
दिग्विजय सिंह ने लिखा है – कार्तिकेय जी,
क्या दो दशक भी कम पड़े, आपके पूज्य पिताजी को विकास के लिए, जो अब भी सड़क बनवानी बाकी है? अब भी काम बाकी है?जहां दशकों तक आपके पिताजी ने प्रदेश के मुखिया रहते हुए विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया हो, वहां उन्नीसा, बीसा का डर बता रहा है कि क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल छलावा ही किया गया है! बुधनी का किसान और मतदाता अब और ठगाना नहीं चाहता है, वह इस बार हिसाब मांगने को तैयार है! और हां कोई भय या डर अब काम नहीं करने वाला।