लंदन । भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन विंबलडन (Wimbledon) 2023 के प्री-क्वार्टर में पहुंच गये हैं। बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी ने पुरुष युगल प्रतियोगिता के दूसरे दौर में जीत के साथ ही प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने ब्रिटेन के जैकब फर्नले और जोहानस की जोड़ी को एक घंटे तक चले मुकाबले में 7-5, 6-3 से हराया।
बोपन्ना और 35 वर्षीय एबडेन ने मुकाबले में धीमी शुरुआत की और वे इस कारण 1-3 से पीछे हो गये थे गए पर इसके बाद इस जोड़ी ने लय हासिल करते हुए स्कोर 4-4 से बराबरी पर ला दिया। बोपन्ना और एबडेन ने आसानी से पहला सेट जीत लिया।
वहीं दूसरे सेट में बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी ने तेज शुरुआत करते हुए 4-1 की बढ़त बना ली। जैकब फ़र्नले और जोहानस की जोड़ी ने मुकाबले में वापसी के प्रयास किये पर वह सफल नहीं हुए। अब बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी का मुकाबला नीदरलैंड और अमेरिका के डेविड पेल और रीज़ स्टैल्डर की जोड़ी से होगा।