नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारतीय टीम की हार का कारण कप्तान नहीं बल्कि कई अन्य कारण भी हैं। भारतीय टीम पिछले एक दशक से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत पायी है। भारतीय टीम ने अंतिम बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। उन्होंने कहा, अच्छा खेलने के बाद भी एक दशक में ट्रॉफी नहीं जीत पाने के लिए आत्ममंथन की जरूरत है क्योंकि आपने कप्तान तक बदल दिया। इसके बाद भी जब आप ट्रॉफी नहीं जीतते तो लगता है कि यह कप्तान के बारे में नहीं है, वजह कुछ और ही है।
चोपड़ा ने कहा कि आईसीसी प्रतियोगिताओं में ट्रॉफी के बिना 10 साल बीतना बहुत लंबा समय है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर टीम प्रबंधन को बात करने की जरूरत है। साथ ही कहा कि भारतीय टीम के पास अक्टूबर और नवंबर में 50 ओवरों के विश्व कप की मेजबानी करने पर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का अवसर होगा। उन्होंने कहा, आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि 10 साल आपने अच्छा क्रिकेट खेला पर लेकिन ट्रॉफी नहीं उठाई। यह लंबा समय है। ऑस्ट्रेलिया ने दुबई में ट्रॉफी जीती। वे कहते हैं कि वे हालात उनके अनुकूल नहीं हैं और हम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाए।