ग्वालियर। ग्वालियर के भितरवार क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में कृषि कार्य करते समय करेंट लगने से दो किसानों की असमय मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किए गए।
दरअसल भितरवार के बेलगढ़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा के रहने वाले रामनाथ शाक्य उम्र 45 वर्ष अपने खेत पर रात 11 बजे खेतों पर धान के खेतों में पानी चलाने के लिए मोटर चालू करने गए तो खेतों से निकली बिजली लाइन के तारों की चपेट में आकर झुलस गए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । वहीं आसपास के लोग घायल अवस्था में झुलसे हुए किसान को उपचार के लिए अस्पताल ले कर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया और मंगलवार की सुबह बेलगडा पुलिस की मौजूदगी में मृतक के शव का पीएम कर शव परजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं दूसरा मामला भी ग्राम खेड़ा में ही सामने आया जहां रात्रि के समय कृषि कार्य करने के दौरान एक 45 वर्षीय अधेड़ को करंट लगा और जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय युवक रंजीत उर्फ कालू सिंह रावत अपने खेतों पर धान की सिंचाई के लिए मोटर चलाने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान मोटर के लिए निकली लाइन का तार टूट कर आकर युवक के ऊपर गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया जिसे परिजन भितरवार अस्पताल लेकर आए। जहां से उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। जहां ग्वालियर ले जाते समय रास्ते मे ही युवक ने दम तोड़ दिया और असमय ही काल के गाल में समा गया । एक ही दिन में दो अलग अलग घटनाएं हो जाने से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है परिवारजनों के रो रो कर बुरा हाल है।