ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर जहां स्थानीय लोगों में आक्रोश है तो वही कांग्रेस नेता भी इस मौके को भुनाने में लगे हैं ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस के टिकट के दावेदार सुनील शर्मा ने इन्हीं खस्ता हाल सड़कों के लिए ग्वालियर के पीडब्ल्यूडी ऑफिस के बाहर धरना दिया और चेतावनी दी है कि 7 दिन के अंदर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
कांग्रेस ने दिया धरना
कांग्रेस नेता सुनील शर्मा द्वारा आज ग्वालियर के पडाव स्थित पीडब्ल्यूडी ऑफिस पहुंचे ऑफिस के बाहर बैठकर धरना दिया गया. उनका कहना है कि ग्वालियर विधानसभा के चार शहर का नाका इलाके से मल्लगढ़ा तक सड़क निर्माण कार्य कई महीनों से रुका पड़ा है. सड़कें खुदी पडी हैं इसी सड़क का दंश युवा पत्रकार अतुल राठौर को भी अपनी जान देकर झेलना पड़ा, रोज वहां माता बहने बच्चे चोटिल हो रहे हैं. सड़क खुदी होने के कारण धूल का गुबार उड़ता है और लोग दमा जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे हैं लेकिन यह बीजेपी का निकम्मा शासन और प्रशासन सड़क निर्माण नहीं कर रहा है उनकी मांग है कि जल्दी से जल्दी इस सड़क का निर्माण कार्य किया जाए अगर यह निर्माण कार्य 7 दिन के अंदर प्रारंभ नहीं हुआ तो फिर हम पीडब्ल्यूडी ऑफिस में तालाबंदी करेंगे क्योंकि यह जो सरकार है यह छल कपट की सरकार है. आपने सुना होगा ठेकेदार ने मुख्यमंत्री निवास के बाहर आरोप लगाए थे कि मुझे 50 पर्सेंट कमीशन मांगा जा रहा है इस से पता चलता है कि यह भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार है इसको जनता के दुख दर्द से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस नेता सुनील शर्मा द्वारा दिए गए धरना प्रदर्शन में कांग्रेस पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.