ग्वालियर । जिले के हस्तिनापुर थाना अंतर्गत दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जान लेवा हमला करते हुए फायर किए। फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सिद्ध बाबा की पहाड़िया निवासी द्वारिका प्रसाद घुरैया ने बताया वह शाम पौने चार बजे घर के बाहर खड़ा था। तभी पारसेन निवासी भूरा गुर्जर, बाली उर्फ बालेन्द्र गुर्जर, निरंजन गुर्जर एवं सरैयापुरा के अजीत गुर्जर ने गाली गलौज की। उन्हें समझाने का प्रयास किया कि घर पर लोकेन्द्र नहीं है। तभी भूरा ने अधिया से फायर कर दिया। गोली मकान की खिड़की में लगी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
युवक ने जहरीला पदार्थ गटककर आत्महत्या की
गिरवाई थाना अंतर्गत एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पाेस्टमार्टम कराया और शव स्वजन को सौंपकर जांच शुरू कर दी। जिससे आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि पंचमुखी नगर गिरवाई मे रहने वाले 40 बर्षीय लाल सिंह कुशवाह ने जहरीला पदाथ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृत के दो बेटे व एक बेटी है। जब उसकी घर में तबियत बिगड़ी तो स्वजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो गई। मौत के पीछे क्या कारण रहा है इसका पता नहीं चल सका है,पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।