ग्वालियर। ग्वालियर शहर में देर रात आपसी रंजिश के चलते हुए दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने खूनी रंग ले लिया और इसमें एक पक्ष ने दूसरे पर पहले तो जमकर गोलियां दागीं और फिर धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी जबकि उसके दो भाइयों को घायल कर दिया। घायलों की भी हालत गम्भीर बनी हुई है। घटना देर रात की है।
फायरिंग के बाद धारदार हथियारों से हमला

हत्या की यह सनसनीखेज घटना ग्वालियर शहर के लश्कर इलाके के जनकगंज थाना क्षेत्र में देर रात घटित हुई। यहां रहने वाले दिलीप राठौर का अपने पड़ौस में ही रहने वाले एक अन्य परिवार से पुरानी रंजिश है और विवाद चल रहा है । बीती देर रात भी इनके बीच विवाद शुरू हो गया। पहले मुंहवाद और गाली गलौज हुआ उंसके बाद वहां हवाई फायरिंग से गोलियों की आवाज गूंजने लगीं । इसी बीच वहां कुछ लोगों ने कट्टों के साथ धारदार हथियारो से दिलीप के परिवार पर हमला कर दिया जिससे तीनो भाई गम्भीर रूप से घायल कर दिया और फिर हमलावर मौके से भाग निकले।
एक की मौत , दो सगे भाई घायल

एडिशनल एसपी शियाज एम ने बताया कि घायल तीनो सगे भाइयों को तत्काल लेकर जेएएच के टोमा सेंटर पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण के बाद दिलीप राठौर उम्र 33 वर्ष को मृत घोषित कर दिया जबकि उंसके घायल अन्य दोनो सगे भाइयों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।
आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर

पुलिस ने घटना के बाद तत्काल संदेहियों के घरों पर छापामार कार्यवाही की लेकिन वे वहां नही मिलें और अभी फरार है । उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। हत्या की इस घटना के बाद से जनकगंज इलाके में भय का माहौल व्याप्त है ।