ग्वालियर। बीजेपी की जिला कार्यसमिति की बैठक आज यानी शनिवार की दोपहर में आहूत की गई है लेकिन इसकी टाइमिंग को लेकर खुद बीजेपी में ही बवाल मच गया है। पार्टी में इसकी टाइमिंग पर सवाल उठाने वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर बायरल हो रहे हैं । इसकी बजह है पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की उठावनी । दरअसल ग्वालियर बीजेपी के सबसे बुजुर्ग नेता हिन्द कुमार कोहली के निधन के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा का समय भी बैठक के समय भी है।
पार्टी को भेजे मैसेज
बीजेपी और संघ से जुड़े वरिष्ठ नेता यशवर्धन जैन ने पार्टी के नेताओं को बाकायदा एक बायरल संदेश भेजकर इस पर आपत्ति प्रकट की है। यह संदेश सोशल मीडिया पर भी जमकर बायरल हो रहा है। जैन ने अपने संदेश में लिखा है कि जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, लोकतंत्र सेनानी स्व. हिंद कुमार कोहली जी की आज अपरान्ह 3 बजे उठावनी है। परंतु सूचना के अनुसार ज्ञात हुआ की अपरान्ह 2 बजे भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई है। जब जिले के सभी कार्यकर्ता कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करेंगे तो उठावनी में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने से वंचित हो जाएंगे। मेरा ऐसा आग्रह है कि कार्यसमिति की बैठक के समय में परिवर्तन किया जाए ताकि अधिक से अधिक कार्यकर्ता स्व. कोहली जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।
जनसंघ की स्थापना बैठक में शामिल थे कोहली
हिन्द कुमार कोहली बीजेपी में जनसंघ के जमाने से सक्रीय रहे है। विभाजन के बाद ग्वालियर पहुंचे स्व कोहली राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े थे और जब संघ ने अपने राजनीतिक फ्रंट जनसंघ की स्थापना का निर्णय लिया तो इसकी स्थापना ग्वालियर में ही हुई जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय भी मौजूद थे। इस बैठक में जो संस्थापक सदस्य मौजूद थे उनमें हिन्द कुमार कोहली भी थे। इमरजेंसी में वे जेल भी गए और जींवन पर्यंत पार्टी के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता रहे।
कुछ समय से बीमार थे
स्व कोहली कुछ समय से बीमार थे । दिल्ली के सर्वोदय अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ था । ऑपरेशन तो सफल रहा लेकिन उन्हें और दिक्कतें होने लगी । परिजन उन्हें एम्स में शिफ्ट करना चाहते थे यह पता चलने पर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ने इसके लिए केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर से संपर्क साधा था उनकी शिफ्टिंग की प्रक्रिया चल ही रही थी कि कोहली का दुःखद निधन हो गया।