ग्वालियर। ग्वालियर में सीबर और गंदगी के कारण बेहाल नागरिकों का गुस्सा आज फूट पड़ा । नगर निगम वार्ड क्रमांक आठ नाका चंद्रवदनी में सीवर और सफाई व्यवस्था की समस्या को लेकर स्थानीय सड़कों पर उतर आए और स्थानीय पार्षद के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए और चक्का जाम कर दिया । चक्का जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और निगम प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को उनकी समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन देकर चक्का जाम खोलने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोग निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट नजर आए और सड़क से टस से मस ना हुए बाद में कांग्रेस नेताओं द्वारा स्थानीय लोगों को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देने पर लोगों ने जाम खोला।
मंत्री के इशारे पर रोका सीबर
ग्वालियर नगर निगम द्वारा यूं तो स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीटा जा रहा है लेकिन शहर के तमाम इलाके अभी भी गंदगी के ढेर से अटे पड़े हैं सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है और शिकायत करने के बावजूद भी लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 8 नाका चंद्रबदनी क्षेत्र का भी यही हाल है जिससे स्थानीय लोगों में निगम प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी है स्थानीय नाराज और परेशान लोगों द्वारा आज निगम प्रशासन के खिलाफ नाका चंद्रबदनी मुख्य मार्ग पर चक्का जाम का रंगला कर दिया गया इसके बाद स्थानीय कांग्रेस पार्षद मनोज राजपूत कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और चक्का जाम कर रहे स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए पार्षद मनोज राजपूत का आरोप है कि पिछले 5 से 6 सालों से इलाके में सफाई और सीवर की समस्या बनी हुई है कई दफे शिकायत की जा चुकी है लेकिन समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पा रहा है उनका आरोप है कि भाजपा सरकार के एक मंत्री के इशारे पर यहां सीवर का काम रोका गया है मंत्री के आदमी आए दिन यहां काम में अड़ंगा डाल रहे हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है और मजबूरन उन्हें धरने पर बैठना पड़ा है. चक्का जाम की सूचना पर कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह तोमर भी मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण की मांग की।
अफसरों पर भड़के नागरिक
चक्का जाम की सूचना पर नगर निगम के अधिकारी यहां मौके पर पहुंचे लेकिन जब स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर उनसे सवाल-जवाब करना शुरू किया तो निगम अधिकारी यहां सवालों के जवाब देने से बचते नजर आए और उन्होंने कहा कि जल्द ही काम शुरू कराया जा रहा है जिससे लोगों की परेशानी दूर होगी. चक्का जाम के दौरान हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.