ग्वालियर। ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र की डीडी नगर में क्रेशर विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक घर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है फायरिंग करने वाले आरोपी यहां घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है फायरिंग करने वाले कुछ संदिग्ध लोगों के नाम भी पुलिस को मिले हैं और पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है.
दरअसल ग्वालियर के महाराज पूरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर में रहने वाले दलबीर सिंह के घर के बाहर तीन दिन पूर्व फायरिंग की यह पूरी घटना हुई थी जिसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई थी और पुलिस ने अपने स्तर पर भी जांच पड़ताल जारी रखी इस बीच पुलिस को फायरिंग करने वाले आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुआ जिसमें एक्टिवा गाड़ी पर तीन लोग फायरिंग करने के बाद बंदूक लेकर मौके से भागते नजर आए हैं बताया गया है कि दलबीर सिंह का कुछ लोगों से क्रेशर विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है आशंका है कि जिन लोगों से झगड़ा हुआ है उन्होंने ही घर के बाहर फायरिंग कराई है जिस पर पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है कुछ संदिग्ध लोगों के भी नाम पुलिस के सामने आए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.