ग्वालियर। ग्वालियर के थाना थाटीपुर इलाके में एक युवती द्वारा कर गैराज में घुसकर चोरी करने का मामला सामने आया है युवती द्वारा की गई यह हरकत यहां लगे सीसीटीवी वीडियो में भी कैद हुई है इसके बाद कार गैराज संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवती की तलाश शुरू कर दी है.
थाटीपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हिंद मोटर्स कार गैराज में घुसकर युवती ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है. सीसीटीवी कैमरे में नजर आई युवती यहां से कार इंजन के कई कीमती पार्ट्स, बैटरी पार करके ले गई है. कार गैराज संचालक द्वारा इस मामले की शिकायत थाटीपुर थाना पुलिस को की गई है जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि कार गैराज में हुई चोरी की रिपोर्ट गैराज संचालक द्वारा की गई है और सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है इसके आधार पर चोरी करने वाली युवती की पहचान का प्रयास किया जा रहा है इसके बाद पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करेगी.