ग्वालियर। दोस्त और भाई के साथ ककैटो बांध की नहर में नहाने उतरा युवक डूब गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई और पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद लाश भी पानी से बाहर निकाल ली। वह तैरना नहीं जानता था और नहर में गहराई का अंदाजा नहीं लगा। इस वजह से वह गहरे पानी में चला गया।
नहाने के लिए उतरे
मोहना थाना प्रभारी कुलदीप बर्गे ने बताया कि अमन नामदेव अपने भाई दीपक और दोस्त पप्पन खान के साथ ककैटो बांध घूमने और पिकनिक मनाने के लिए गया था। अमन मोहना का ही रहने वाला है। यह लोग जब ककैटो बांध में नहाने के लिए उतर रहे थे तो सुरक्षा गार्डों ने पानी का बहाव तेज होने की वजह से उतरने से रोक दिया। यह लोग पास ही से गुजर रही नहर पर पहुंच गए। यहां तीनों नहाने के लिए नहर में उतर गए। अमन अचानक गहरे पानी में चला गया। उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। जब तक परिजन और गांव के लोग पहुंचे तब तक वह पानी में डूब चुका था। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को पानी में उतारा। फिर लाश बाहर निकाली गई।