ग्वालियर। मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों की अगली सूची के जारी होने और प्रत्याशियों के चयन पर उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों का चयन जल्दी हो जाएगा भाजपा जब भी चयन करती है तो युवाओं महिलाओं सभी वर्गों को ध्यान में रखा जाता है टिकट कैसे मिले किस नहीं यह चुनाव प्रबंधन समिति का फैसला है।
कल रक्षाबंधन पर अपनी बहिन से राखी बंधवाने ग्वालियर पहुंचे तोमर ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की ।
सिलेंडर के दाम घटने से मिलेगी राहत
रक्षाबंधन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रसोई गैस सिलेंडर के दाम कम किए जाने पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि रक्षाबंधन की पावर मौके पर रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी में वृद्धि की गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹200 की सब्सिडी बढ़ाई है तो वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ₹400 का सिलेंडर देने की घोषणा की है इससे लोगों को राहत मिलेगी वही पेट्रोल के दाम कम किए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि पहले जो काम हुआ है उसे तो खरीद लें।
ऐतिहासिक होगी जन आशीर्वाद यात्रा
मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी पर उन्होंने कहा कि हमारी चुनाव की पूरी तैयारी है 3 सितंबर से भव्य दिव्या और ऐतिहासिक जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य हुआ है, जिसे लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.
न्यूजीलैंड से बढ़ेगी कृषि साझेदारी
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिल्ली में न्यूजीलैंड के व्यापार एवं निर्यात विकास, कृषि, जैव सुरक्षा, भूमि सूचना व ग्रामीण समुदाय मंत्री डेमियन ओ’कॉनर से मुलाकात की है और दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच कृषि सहयोग एवं साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। जिस पर ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर में कहां है की न्यूजीलैंड हमारा पुराना मित्र है हमारा और न्यूजीलैंड का व्यापारिक संबंध रहा है और व्यापार किस तरह और बढ़े उस पर चर्चा हुई है।