ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना अंतर्गत रहने वाली 16 साल की मासूम के साथ उसके जीजा ने गलत काम कर दिया। पीड़िता ने जब आप बीती अपने पिता व भाई को बताई तो उन्होंने शिकायत दर्ज करा दी।
नवग्रह कालोनी में रहने वाली कक्षा 9 की छात्रा ने शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि उसके रिश्ते में जीजा का अक्सर उसके घर आना जाना था। जब कोई घर पर नहीं रहता तो वह आ धमकते और गलत हरकत करते थे। एक दिन उन्होंने मुझे धमकी दी कि मैं तेरे भाई की हत्या करा दूंगा नहीं तो मेरे गोदाम पर आकर मिल। मैं डर गई तो उनके गोदाम पर गई तब उन्होंने मेरे साथ जबरन डरा धमकाकर गलत काम कर दिया और कहा कि किसी को बताया तो तेरे अश्लील फोटो मैंने ले लिए वह बहुप्रसारित कर दूंगा। इसके बाद उन्होंने फिर एक दिन बुलाया और गलत काम किया। बीते रोज वह घर आकर गलत हरकत कर रहे थे तभी मेरे पिता ने देख लिया। पिता ने जब मुझसे पूछा ताे मैंने पूरी बात बता दी। जिसके बाद पिता व भाई के साथ आकर शिकायत करती हूं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश जारी है.