-प्रदीप शर्मा-
भिण्ड । भिंड ज़िले में एक बार फिर दबंगों की दबंगई सामने आयी है,बेरहमी से यहाँ एक किसान की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है।हत्या का आरोप भी गाँव के सरपंच, उसके बेटे और परिजन पर लगा है। पुलिस ने घटना को लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत एससी एएसटी की धाराओं में मामला भी दर्ज कर लिया है।
दरअसल मामला गोहद के एंडोरी थाना क्षेत्र के बिलोनी गाँव का जहां सरकारी ज़मीन के क़ब्ज़े को लेकर किसान कुंवर सिंह जाटव और सरपंच एल्कार सिंह के साथ विवाद हो गया था,विवाद इतना ज़्यादा बढ़ा कि सरपंच ने परिजन और बेटे के साथ मिलकर किसान की लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट कर दी,गोहद एसडीओपी सौरभ कुमार के मुताबिक घटना के बाद कुंवर सिंह को गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गये हंगामा बढ़ा तो मौक़े पर एसडीओपी भी पहुँचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी सरपंच समेत 6 लोगों के ख़िलाफ़ हत्या समेत अन्य आपराधिक धाराओं और एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है,एसडीओपी का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत के अनुसार ही FIR की गई है,जिसके बताया गया है की पीड़ित की हत्या लाठी डंडों से पीट पीट कर की गई है,ऐसे में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है,वहीं आरोपी फरार हैं अब पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की तलाश में जुट गई जिससे उनकी गिरफ़्तारी की जा सके।
BREAKING NEWS
- एसटी के युवाओं के लिए खुशखबरी:स्वरोजगार के लिए मिलेगी आर्थिक मदद , जानें मिलेगी कैसे ?
- चेहरे पर मिर्च पावडर स्प्रे कर डकैती औऱ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला गैंग पकड़ा
- रात में सराफा व्यापारी गोली मारकर लूटा, सुबह पुलिस मुठभेड़ में खुद की टांग में लगी पुलिस की गोली
- आदित्य कृपालानी की नॉट टुडे आत्महत्या रोकथाम पर एक महत्वपूर्ण संदेश
- ऊर्जामंत्री बोले , ऊर्जा संसाधनों और उनके उपयोग के तरीके पर गहन चिंतन जरूरी
- भूमि धारकों व किसानों को भूमि के रिकॉर्ड की समग्र एवं खसरा आधारित ई-केवाईसी अनिवार्य, जाने कैसे करें अपडेट ?