ग्वालियर। इंद्रधनुष, एक कदम जल संरक्षण की ओर कार्यक्रम के तहत आज रामकृष्ण मिशन स्कूल में योगोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें २०० छात्रों और ५० से अधिक शहर के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम सचिव हरीश पाल ने बताया कि ग्वालियर नगर निगम, गूँज संस्था एवं डिप्सनीर इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है जिसका उद्देश्य आम जन को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। इसी क्रम में आज यह योगोत्सव का आयोजन किया गयाहै ।
इस मौके पर कार्यक्रम कि अध्यछता कर रहे एलएनआईपीई के योग विभाग के विभागाध्यच्छ श्री नीबू आर कृष्णन ने कहा कि योग केवल एक दिन नहीं बल्कि हर दिन की नियमित प्रक्रिया है। नियमित योग करने से आप फिट रहते हैं आपको नई ऊर्जा का एहसास होता ह।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे अंतराष्ट्रीय योग गुरु एवं शहर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अनिल संरोंदे जी ने कहा कि योग हमारे शारीरक एवं मानसिक व्यायाम का प्राचीनतम अभ्यास है। योग मन, शरीर एवं आत्मा के बीच सामान्य कल्याण और सामंजस्य बिठाने का प्रयास करता है। योग मन और शरीर की एकता, मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य, स्वास्थय और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण का प्रतीक है।
अपने स्वागत उद्भोदन में गूँज की डायरेक्टर सुश्री कृति सिंह जी ने कहा कि हमें विश्व कल्याण की भावना से योग करना चाहिये। अगर नियमित रूप से हम योगासन करेंगे तो न सिर्फ हम अपनी शारीरिक और मानसिक व्याधियों से छुटकारा पा सकेंगे बल्कि स्वस्थ और प्रसन्नचित्त नागरिक के तौर पर समाज को भी स्वस्थ और प्रसन्नचित्त बना सकेंगें। डिप्सनीर की और से सुश्री दीपाली भटनागर ने जल संरक्षण कि तकनीक और उपायों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में अन्य अतिथि स्वामी श्री तपन महाराज, श्री शिशिर श्रीवास्तव, सुश्री सुभाश्री साठे, श्री अछेन्द्र सिंह कुशवाह, श्री राजीव तोमर, भूपेंद्र तोमर, स्तुति सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के तौर पर शहर के जाने माने योग प्रशिक्षक श्री गौरव जैन और डॉ ललिता गौरव ने अपनी भागीदारी दी इन्होने कुंछ सामान्य किन्तु महत्वपूर्ण योगाभ्यास भी करवाए ।
32 अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग प्रशिक्षक एवं होनहार छात्रों का सम्मान
भारत की प्राचीनतम विधा योग साइंस को अंतराष्ट्रीय पटल पर ले जाने वाले और योग साइंस को अपना तन मन धन समर्पित करने वाले ३० से अधिक योग प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य रूप से ऋषिकेश वसिष्ठ ,अखिलेश पचौरी, गौरव राणा , अलका राहोरा, अमृता सिंह, महेश गोस्वामी, मनोज गुडसेले, मोनिका जैन , राहुल कुशवाह , राम स्वामी , सतीश मौर्या, यास्मीन, योगेंद्र सिंह कुशवाह रहे। सम्मानित होने वाले छात्र अखिलेश , भव्या, पुनीत , पूर्वी , वैशाली , विकास , विश्वजीत आदि थे।