ग्वालियर। देश की सबसे तेज ट्रेनों में शुमार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को ट्रेन पर फिर एक बार पथराव की घटना सामने आई है।भोपाल से दिल्ली की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर ग्वालियर के नजदीक रायरू के पास पत्थर फेंका गया। इसके चलते ट्रेन की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस दौरान किसी यात्री को चोट नहीं लगी। कंट्रोल से मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ के जवानों ने तत्काल पेट्रोलिंग शुरू की और एक युवक को पकड़ लिया। यह युवक रेलवे ट्रैक किनारे हाथों में पत्थर लेकर बैठा था रेलवे पुलिस के मुताबिक ट्रेन क्रमांक 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को सुबह 9:54 बजे आगरा की ओर रवाना हुई थी। इसी दौरान रायरू से बानमोर के बीच ट्रेन पर पथराव हुआ। पत्थर लगने से जोर की आवाज आई और खिड़की का शीशा टूट गया। इससे यात्री दहशत में आ गए।मामले की जानकारी कंट्रोल रूम से आरपीएफ को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ के जवानों ने रायरू से बानमोर के बीच पेट्रोलिंंग करते हुए एक युवक को हाथों में पत्थर लिए देखा. आरपीएफ के जवानों को देख युवक ने भागने प्रयास किया, तो घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम फिरोज खान पुत्र माजिद खान निवासी बानमोर बताया। आरपीएफ ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
35 बार कांच टूट चुके हैं
वंदे भारत एक्सप्रेस के अब तक 35 से ज्यादा विंडो पथराव से टूट चुकी हैं। पीएम मोदी की प्राथमिकता वाली इस ट्रेन पर लगातार हो रहे पथराव और विंडो टूटने की घटनाओ ने रेल विभाग की नाक में दम हो चुका है । कल भी रानी कमलापति से निजामुद्दीन जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में रविवार को फिर पथराव करके विंडो तोड़ दिया। इस मामले में आरपीएफ ने बामौर के पास सर्चिंग करके एक युवक को दबोच लिया जो शौकिया पत्थर फेंकते था।
सात नाबालिग भी पकड़े
उधर आरपीएफ ने ऑपरेशन संरक्षा चलाया जिसमें बिरलानागर प्लेटफार्म के पास पटरियों पर गिट्टी लेकर बैठे सात नाबालिग बच्चों को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन सबको बाद में छोड़ दिया।