ग्वालियर। ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है आरोपी महिला के रिश्तेदार ही बताए गए हैं जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर दो लोगों पर जबरन धमका कर दुष्कर्म करने की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
घटना ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर लक्ष्मीगंज की है पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़ित महिला ने बताया कि 28 जून को पूर्व से परिचित और रिश्तेदार लखन कुशवाहा द्वारा उसे बंधक बनाकर उसके साथ गलत काम किया गया जिसमें अरविंद कुशवाहा द्वारा भी लखन कुशवाहा की मदद की गई आरोपियों ने जाते-जाते धमकी दी थी कि अगर मामले की जानकारी पुलिस को दी तो अंजाम बुरा होगा इसके बाद डरी सहमी पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास किया जा रहे हैं.