ग्वालियर। सावन के चौथे सोमवार को शहर के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है सोमवार को तड़के से ही हर-हर महादेव, जय भोले के जयघोष से नगर के शिवालय गुंजायमान हैं। अचलेश्वर सहित नगर के प्रमुख शिवालय, कोटेश्वर, गुप्तेश्वर सहित अन्य मंदिरों में जलाभिषेक करने व दर्शनों के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है। अचलेश्वर मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये बाउंसरों की तैनाती की गई है। जहां भक्तों ने पूरे विधि विधान से अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की.
श्रवण मास के चौथे व पुरुषोत्तम मास के दूसरे सोमवार को नगर के प्रमुख शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। प्राचीन अचलेश्वर, कोटेश्वर, गुप्तेश्वर, चकलेश्वर, हजारेश्वर व मार्कडेश्वर फूलबाग पर आधी रात से शिवभक्तों का जलाभिषेक व दर्शनों के लिए पहुंचने का सिलसिला शुरु हो नहीं गया । अचलेश्वर मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस के अलावा10 बाउंसरों की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन ने की है। इसके साथ नगर निगम से मंदिर के आसपास सफाई व्यवस्था रखने का अनुरोध किया गया है। अचलेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही शहर के अन्य सभी शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है जहां अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने उनका दूध और दही से अभिषेक कर पूजा अर्चना की और सुख शांति एवं उन्नति के लिए प्रार्थना की.