GWALIOR.ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकर पुरम में एक व्यापारी के गोदाम में छापामार कार्रवाई की है । इस छापामार कार्रवाई के दौरान यह बड़ी मात्रा में नकली घी , एसेंस पैकिंग मैटेरियल और अवैध रूप से भंडारण करके रखी गई दूसरे राज्यों की कीमती शराब भी बरामद हुई है।
खाद्य विभाग और पुलिस दोनो ने केस दर्ज किए
बताया गया कि व्यापारी संजीव अग्रवाल के मकान में यह गोदाम संचालित था क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई के साथ ही खाद्य विभाग और झांसी रोड थाना पुलिस को भी मौके पर बुला लिया जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम द्वारा नकली घी के सैंपल लिए गए तो वही झांसी रोड थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा गई है ।
पॉश इलाके में गोदाम
शहर के पॉश इलाके में यह गोदाम संचालित था जिससे पुलिस के भी कान खड़े हो गए पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है कि अवैध शराब कहां से मंगाई गई थी और शराब कहां सप्लाई की जानी थी इसके साथ ही मौके पर मिले नकली घी के बारे में भी पड़ताल की जा रही है कि आरोपी द्वारा नकली जी की सप्लाई कहां कहां की जाती थी क्राइम ब्रांच को यहां अमूल सांची जैसी बड़ी कंपनियों के रैपर मिले हैं जिनमें भरकर नकली की सप्लाई किया जाता था. क्राइम ब्रांच और पुलिस के आला अधिकारी फिलहाल जांच पड़ताल में लगे हुए हैं । सीएसपी के एम शियाज ने बताया कि अभी मामले की जांच पड़ताल चल रही है।