GWALIOR.अपने खराब डायलॉग के कारण सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना झेल रही फिल्म आदि पुरूष के खिलाफ अब संतो ने भी अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया है।संतो के देश के बड़े संगठन प्रतिष्ठित निर्मोही अखाड़े ने विवादास्पद फ़िल्म आदिपुरुष पर तत्काल सारे भारत वर्ष में रोक लगाने की मांग की है।
ग्वालियर पहुंचे निर्मोही अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन दास ने कहा कि सनातन संस्कृति के खिलाफ विश्व स्तर पर षड्यंत्र चल रहा है । आज की युवा पीढ़ी शास्त्र नही पढ़ती । वह फ़िल्म के जरिये अपनी धारणा बनाती है यह जानने के बाद अब यह षड्यंत्रकारी यह सब कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि राम का चरित्र देख सुनकर हमारे ऋषि मुनि भी धन्य हो जाते है लेकिन ऐसे चरित्र को गलत ढंग से प्रस्तुत करना दुर्भाग्यपूर्ण है । इस पर तत्काल रोक लगाई जाना चाहिए।