भिण्ड में नाबालिग चुपके से हुई जिला अस्पताल में हुई भर्ती , टॉयलेट में बच्ची जन्मी , बाल्टी में डालकर भागते में पकड़ी
भिंड। भिण्ड के जिला अस्पताल में एक रोंगटे खड़े करने वाला सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है इंसमे एक बिन व्याही मां बनी नाबालिग ने जिला अस्पताल के टॉयलेट में एक मासूम बच्ची को जन्म दिया और कड़ाके की ठंड में अपनी दूधमुंही नवजात बच्ची को क्रूरता से पानी की बाल्टी में डालकर भागी लेकिन संदेह होने पर अस्पताल के स्टाफ ने उंसे दबोच लिया। किशोरी के साथ उंसकी माँ भी थी स्टाफ ने उसे भी बंधक बना लिया।
बताया गया कि जिले की रौन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली गैस के कारण पेट मे दर्द होने की शिकायत के चलते एक 17 साल की नावालिग किशोरी अपनी मां के साथ भिण्ड के जिला अस्पताल पहुंची थी जहां उसे फीमेल मेडिसिन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। मौका लगते ही वह अस्पताल के टॉयलेट में गई और काफी देर तक नही आई तो स्टाफ को कुछ चिंता हुई तो वह देखने गया तो वहां वह नाबालिग स्टाफ को देखकर सकपका गई । तब तक पानी की बाल्टी से बच्ची के रोने जैसी आवाज सुनाई दी। महिला स्टाफ ने नाबालिक को पकड़ा और अपनी ही मां की क्रूरता की शिकार बच्ची को तत्काल निकाला । वह ठंड से कांप रही थी । नर्सों ने उसे पोंछकर तौलिया में लपेटा और सबने मिलकर नाबालिग और उसकी मां को कब्जे में लेकर सिविल सर्जन और पुलिस को सूचना दी ।
बताया गया है कि पैदा हुई बच्ची अभी प्री मेच्योर है। उंसकी हालात फिलहाल चिंताजनक बनी हुई यही और उसे न्यूली बोर्न बेबी इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया है। नाबालिग और उसकी मां ने नवजात को अपनाने से इनकार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।