ग्वालियर । मध्य प्रदेश में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का ग्वालियर में गालव गेस्ट हाउस में आयोजित समारोह में स्वागत और अभिनन्दन किया गया। इसमें ग्वालियर चम्बल संभाग से उनके बड़ी संख्या में समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तोमर में यहां कहा कि जब कोई किसी के स्वागत में फूल देता है तो फूल लेने वाले की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मुझे आपके दिए गए इन फूलों का अहसास है और मेरी कोशिश है कि इस जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन कर सकूं। उन्होंने बाद में मीडिया से कहा कि विधानसभा के नए सदस्यों के लिए 9 जनवरी से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका लोकसभा अध्यक्ष द्वारा उद्घाटन किया जाएगा भोपाल में होने वाले प्रशिक्षण वर्ग में सभी विधायक शामिल होंगे और विधानसभा की कार्रवाई से जुड़ी जरूरी जानकारियां उनको दी जाएगी.
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ग्वालियर के गालव गेस्ट हाउस में आयोजित अभिनंदन समारोह में पहुंचे थे. उन्होंने यहां विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच काम करने की दोहरी जिम्मेदारी पर कहा कि मेरी सब के प्रति जवाब देही है और जहां जैसी मेरी भूमिका रहेगी में अपनी भूमिका पूरी निभाने का प्रयास करूंगा.
विधायक पूरे 5 वर्ष विधानसभा में अपनी जिम्मेदारी पूरा कर सके इसलिए दिया जा रहा प्रशिक्षण
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 9 और 10 तारीख को भोपाल में विधायकों के लिए प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है लोकसभा अध्यक्ष इसका उद्घाटन 9 तारीख को करेंगे इस प्रशिक्षण के दौरान मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी यहां मौजूद रहेंगे और विधायकों के साथ जरूरी जानकारियां साझा की जाएगी जिससे विधायक पूरे 5 वर्ष तक अपनी जिम्मेदारी को निभा सके.
गालव गेस्ट हाउस में हुआ विधानसभा अध्यक्ष का नागरिक अभिनंदन
मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नरेंद्र तोमर का पहली बार ग्वालियर के गालव सभागार में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था ग्वालियर सांसद विवेक नारायण सेजवलकर, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, नारायण सिंह कुशवाहा, भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कर यहां मौजूद रहे.