-प्रदीप शर्मा–
भिंड । ज़िला अस्पताल में एक बार फिर नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता और मारपीट की घटना सामने आयी है,यहाँ ड्यूटी के दौरान एक मेल नर्सिंग ऑफिसर के साथ बदमाश द्वारा की गई हाथापाई की तस्वीरें अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी क़ैद हो गई है,इस घटना के बाद आरोपी के ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल भिंड ज़िला अस्पताल आज बदहाली का दूसरा नाम बनता जा रहा है,ना तो यहाँ मरीज़ों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज मिलता है ,और ना ही यहाँ नर्सिंग स्टाफ असामाजिक तत्वों से सुरक्षित हैं,बड़ी बात यह है की अस्पताल प्रबंधन एक के बाद एक हुई कई घटनाओं के बाद भी अब तक नहीं जागा जिसके परिणाम स्वरूप एक बार फिर नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट की घटना घटित हुई है,
इलाज के लिए दबंगई दिखा रहा था आरोपी
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम भिंड जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर पदस्थ पवन कुशवाह के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट हुई है,बताया जा रहा कि जिला अस्पताल में एक महिला को एमएलसी के लिए लाया गया था,ड्यूटी डॉक्टर उन्हें चेक कर रहे थे इसी दौरान महिला होने के चलते डॉक्टर ब्रिजेश गुर्जर ने पीड़ित नर्सिंग ऑफिसर पवन से किसी महिला नर्स को बुलाने के लिए भेजा था,जब वह महिला नर्स को साथ लेकर लौटा तो उसी दौरान वहाँ आरोपी अभिषेक भदौरिया आ पहुँचा और उससे पहले इलाज कराने के लिए कहा,फरियादी पीड़ित ने उसे पहले से मौजूद महिला की एमएलसी के बारे में बताया और उसके बाद डॉक्टर द्वारा इलाज करने की बात समझाई,
आरोपी ने गुंडई दिखाते हुए जड़ा थप्पड़,मारा जूता
पीड़ित के मुताबिक इतनी बात होते ही आरोपी अभिषेक भदौरिया ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए थप्पड़ जड़ते हूए जूता भी मार दिया,जिसकी वजह से उसे चोट आयी और हाथापाई का माहौल बन गया,इस दौरान मौक़े पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव किया और पीड़ित को आरोपी से बचाया,इस घटना के बाद आरोपी मौक़े से फरार हो गया,पीड़ित के साथ घटित हुई यह घटना जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरा में भी क़ैद हो गई
सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा व्यवस्था पर दिया जाएगा ध्यान
इस घटना के संबंध में सोमवार को सभी नर्सिंग स्टाफ ने मिलकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को अस्पताल परिसर में घटित हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा व्यवस्था और करवाई के संबंध मे एक ज्ञापन भी सौंपा,वही इस घटना के संबंध में जब स्वास्थ्य विभाग के जिला मुखिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस कुशवाह से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में अभी ज़्यादा जानकारी नही वे जल्द सीएस से बात कर मामले में संज्ञान लेंगे,उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टाफ़ के साथ इस तरह कि घटना को रोकने के लिए भी जल्द सुरक्षा व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाएगा जिससे हमारा स्टाफ सुरक्षित माहौल में काम कर सके.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बता दें कि ज्ञापन के बाद शाम को पीड़ित पवन कुशवाह ने कोतवाली पहुच कर आरोपी बदमाश अभिषेक भदौरिया के खिलाफ शिकायत की जिसके आधार पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।