-प्रदीप शर्मा-
भिण्ड। भिंड में पूर्व सरपंच और उनके बेटों की गुंडागर्दी का सीसीटीवी सामने आया है, बाहुबली बाप बेटे ने एक खाली पड़े प्लॉट पर कब्जा जमाने के लिए बीच बाजार डेढ़ दर्जन से अधिक फायर कर दहशत फैलाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की की तलाश शुरू कर दी है । हालांकि घटनास्थल के आसपास रहनेवाले लोग भयाक्रांत हैं।
खाली प्लाट पर कब्जे का प्रयास
भिंड की अटेर रोड इलाके के नवादा बाग हनुमान मंदिर के पास उस समय आधा घंटे के लिए दहशत का माहौल बन गया जब जब अचानक वहां एक के बाद एक ताबड़तोड़ ढंग से डेढ़ दर्जन से अधिक फायर हुए। दरअसल अटेर रोड इलाके में नवादा बाग बड़े हनुमान मंदिर के पास जमीन के कब्जे को लेकर विवाद होने लगा और दो पक्ष आमने-सामने आ गए । पहले तो दोनों ओर से पथराव हुआ फिर ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी।
भयभीत लोगों में मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों केअनुसार बंदूक के धमाकों की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए और भरे बाजार में भगदड़ मच गई। फायरिंग करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार अटेर रोड नवादा बाग हनुमान मंदिर के पास अटेर इलाके के परर्राया गांव के रहने वाले अशर्फीलाल यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं मकान के नीचे की दुकान को जोधपुर मिष्ठान भंडार के लिए किराए पर दे रखा है और पास ही खाली पड़ी जमीन पर उनका कब्जा है, जिसका वह अपनी जमीन होने का कानूनी दावा भी करते हैं, लेकिन उसी जमीन पर भटमाश पुरा गांव की रहने वाले पूर्व सरपंच पुरुषोत्तम यादव खाली पड़े प्लॉट पर अपना दावा जताते रहे है । बताया जा रहा है कि जिसका विवाद न्यायालय में भी चल रहा है, लेकिन आज जब पुरुषोत्तम यादव उनके दोनों बेटे सौरव यादव और गौरव यादव प्लॉट पर कब्जा करने के लिए पहुंचे तो पहले तो दोनों ओर से पथराव हुआ और देखते ही देखते पूर्व सरपंच के बेटों ने हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर कर दी जिससे अटेर रोड इलाका एक घंटे तक दहशत मे रहा ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला
घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी निशा रेड्डी और शहर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। अशर्फीलाल की बेटी मुन्नी देवी ने बताया कि खाली पड़ा हुआ है प्लॉट उनकी स्वर्गीय मां के नाम है,यह दबंग लोग तो गुंडागर्दी के बल पर प्लॉट पर कब्जा जमाने आए थे, हालांकि पुलिस ने पीड़ित की फरियाद पर पुरुषोत्तम यादव और उनके दोनों बेटों सौरव और गौरव पर आईपीसी की धारा 308 के तहत दहशत फैलाने का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है, हालांकि फायरिंग का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें आरोपी युवक बीच बाजार दनादन फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए साफ नजर आ रहे हैं।