जयपुर। एक माह पहले राजस्थान में सत्ता पर काबिज होने वाली भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार क़्क़ जनता ने तगड़ा झटका देकर चौंका दिया। यहां हुए उप चुनाव के नतीजों ने पूरी पार्टी को हिलाकर रख दिया जब मौजूदा सरकार के मंत्री को ही नकारते हुए कांग्रेस उम्मीदवार को भारी मतों से जिता दिया। श्रीगंगा नगर की श्रीकरनपुर विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार और वर्तमान सरकार में मंत्री बनाये गए सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर ने 11261 मतों के भारी
अंतर से पराजित किया । गौरतलब है कि भाजपा ने टीटी को विधायक बनने से पहले ही स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री बना दिया था।
तीसरे राउंड से ही पीछे चले भाजपा प्रत्याशी
आज मतगणना के दौरान तीसरे राउंड से ही लगातार पीछे चल रहे थे । 18 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के कुन्नर को 94761 वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी राज्यमंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को 83 हजार 500 वोट ही मिल सके और कुन्नर 11261 मतों से विजयी हो गए।
इस अप्रत्याशित जीत से कांग्रेस में खुशी की लहर व्याप्त हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कुन्नर को बधाई दी है वहीं भाजपा सदमा में डूब गई है । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहाकि पार्टी हार के कारणों की समीक्षा करेगी।