ग्वालियर । सड़क दुर्घटनाओं को लेकर वाहन मालिको और चालकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में किये गए संशोधन के खिलाफ ट्रक और बस मालिकों की तो राष्ट्रव्यापी हड़ताल जारी है ही लेकिन अब इस मामले में ट्रक और बस के साथ शहर में चलने वाले लोडिंग वाहन के चालक भी उनके साथ आंदोलन में कूद पड़े है।
ग्वालियर में तब अचानक राहगीरों को दिक्कत हो गई जब कम्पू बस स्टेन्ड के नजदीक वाहन चालकों ने अपनी अपनी लोडिंग गाड़ियां एक साथ खड़ी कर दीं और फिर नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया।
कम्पू काफी व्यस्त इलाका है । अचानक सड़क पर यातायात बन्द होने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन वाहनचालक कानून वापिस लेने की मांग करते हुए आक्रामक प्रदर्शन कर रहे हैं । प्रदर्शन में शामिल एक बस के चालक मुस्ताक खान का कहना है कि मैं बस चलाता हूँ ,मेरे पास अपने घर की परवरिश करने के लिए पैसे नही है नए कानून में साथ लाख रुपये देने को कहा गया है , आखिर हम ड्रायवर लोग ये कहाँ से लाएंगे ? उनका कहना है कि सरकार कहती है कि एक्सीडेंट में घायल हो जाये तो हम उसे घर भी पहुंचाए लेकिन आक्रोशित पब्लिक ड्रायवर को मार डालेगी इसकी कोई सिक्युरिटी है क्या ? ड्रायवरो का कहना है कि सरकार जो टेक्स लेती है वह लेना बंद कर दे वह पैसा ड्राइवरों को देना शुरू करे । उनका कहना है कि अगर एक्सीडेंट में ड्रायवर मर जाता है तो हमारे परिवार को क्या मिल जाता है।
चक्काजाम की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और इस दौरान जाम कर रहे चालको के साथ पुलिस का मुंहवाद भी हुआ । हालांकि पुलिस ने थोड़ा रास्ता खाली कराके ट्रेफिक निकालना शुरू किया है लेकिन आंदोलन जारी है।