मुरैना . दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में तीन लोगो की मौत गई जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल टक्कर के चलते गहरी खाई में गिर गए थे जिन्हें निकालने में पुलिस और स्थानीय नागरिकों को कई घण्टे की खासी मशक्कत करनी पड़ी.
घटना जिले के सिहोंनिया थाना क्षेत्र के खडियाहार गांव के पास हुई देर रात हुई। बताया गया कि दोनो बाइक सवार भिण्ड जिले के ही है लेकिन वे अलग अलग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे . रात में कोहरा घना था और ठंड भी थी जिसके चलते उनका संतुलन गड़बड़ाया और आपस मे भिड़ गए जिससे वे अपनी बाइक सहित 50 फीट गहरी खाई में गिर गए. जब आसपास के लोगों ने उनकी चीखपुकार सुनी तो उन्होंने पुलिस को सूचना देने की कोशिश की । काफी मशक्कत के बाद घायलों को ऊपर लाया गया लेकिन तब तक तीन दम तोड़ चुके थे बाकी दोनो को गम्भीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इनमे से एक की हालत ज्यादा गम्भीर होने के कारण ग्वालियर रैफर किया गया है.
दो बाइकों पर सवार सभी युवक भिंड जिले के निवासी बताए गए है लेकिन बीती रात बाइक पर सवार होकर कहां जा रहे थे अभी यह पता नही चल सका है ,पुलिस ने रात में ही परिजनों को सूचना दे दी थी ।सिहोंनिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।