भोपाल। राजधानी भोपाल के पास अमरकंटक एक्सप्रेस में अचानक आग लग जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि रेल विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने ततपरता से काम करते हुए आग को फैलने से पहले ही काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया।
घटना मिसरोद और मंडीदीप स्टेशनों के बीच की है। जब अमरकंटक एक्सप्रेस तेज गति से इस इलाके से गुजर रही थी तभी अचानक एसी कोच में नीचे से धुआं उठने लगा। धुआं देखकर ट्रैन में यात्रा कर रहे यात्री दहशत में आकर चिल्लाने लगे । इसके बाद लोको पायलट ने तत्काल गाड़ी को रोका और स्टाफ ने आग बुझाने का काम शुरू किया। बताया गया कि आग बी 3 और बी 4 कोच के निचले हिस्से में पहियों के पास से शुरू हुई ।
फायर फाइटिंग से पाया आग से काबू
ट्रेन को मंडीदीप के समीप रोककर फायरफाइटर से आग पर काबू पाया गया तब यात्रियों की जान में जान आई। रेलवे अफसरों के अनुसार आग की घटना के बाद रेलवे ने जांच के निर्देश दिए गए है। आग से किसी भी तरह के जान और माल की क्षति नही हुई है।