ग्वालियर। बीती रात कम्पू स्थित बालिका गृह वन स्टॉप सेंटर से नकाबपोश युवको द्वारा एकदम फिल्मी स्टाइल में ले जाई गई नाबालिग लड़की का फिलहाल कोई सुराग नही लग सका है लेकिन इस दुस्साहसिक घटना में शामिल छह में से पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों ने बताया कि नाबालिग की सूचनाओं पर ही हम लोगो ने उसके प्रेमी के साथ उसे बाहर निकालने की योजना बनाई । प्रेमी ने प्रेमिका को आश्वासन दिया था कि वह गुरुपूर्णिमा के दिन उसे यहां से भगा ले जाएगा लेकिन ब्याकुलता में उसने एक दिन पहले ही घटना को अंजाम दे दिया।
इस घटना का मुख्य आरोपी अरुण है जो एक माह पहले भी इस बालिका को भगाकर ले गया था। बालिका थाटीपुर इलाके से गायब हुई थी जिसे पुलिस भोपाल से बरामद करके लाई थी और न्यायालय के आदेश पर यहां वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया था।
इस घटना में पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा है । पहला आरोपी थाटीपुर इलाके में हाथ आया । बाद में उसने चार और के नाम बताए तो पुलिस ने अलग अलग स्थानों से उन्हें भी हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं जबकि तीन करन जाटव,सूरज माहौर और सौरभ कुशवाह बालिग हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि भगाई गई लड़की अपने प्रेमी अरुण के साथ भागकर मुरैना जिले के सुमावली गई है। पुलिस ने वहां भी छापा डाला तो वहां उसके घर पर ताला पड़ा मिला।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि प्रेमी अरुण ने बालिका से वादा किया था कि वह गुरु पूर्णिमा तक उसे यहां से निकालकर ले जायेगा । लेकिन उसने एक दिन पहले ही सबको घटना को अंजाम देने के लिए तैयार किया। आरोपियों का कहना है कि अरुण ने कहाकि उसने अपना वादा पूरा करने के लिए उनकी मदद मांगी तो वे राजी हो गए और इसके लिए उन्होंने पूरा होमवर्क भी किया । पिछले एक माह से वे लोग बारी – बारी से उससे मिलने वन स्टॉप सेंटर जा रहे थे। इन्होंने ही बाहर की सूचनाएं अंदर पहुंचाई जबकि अंदर की जानकारी लड़की से लेकर बाहर पहुंचाई और उसके आधार पर ही इस घटना को अंजाम देने की रणनीति बनाई। लड़की ने अंदर का रूट और वहां सुरक्षा से जुड़ी सारी जानकारियां दीं ।
गौरतलब है कि बीती रात वन स्टॉप सेंटर से छह नकाबपोश लोग फिल्मी स्टाइल में अंदर घुसकर उसे सनसनीखेज ढंग से अगवा कर ले गए थे।