ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में भी विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसर मुख्यालय (अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय) में ईवीएम डिमोस्ट्रेशन सेंटर खोले जायेंगे। ईवीएम के प्रदर्शन के लिये यह डिमोस्ट्रेशन सेंटर 10 जुलाई से स्थापित किए जाने हैं। विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम प्रदाय करने के लिये कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम वेयर हाउस 10 जुलाई को खोला जायेगा। वेयर हाउस खोलने के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रह सकेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे पी गुप्ता ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रत्येक जिले के कलेक्ट्रेट भवन जिस विधानसभा क्षेत्र में स्थिति हैं उसके अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिये विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर मुख्यालय अर्थात अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पर ईवीएम डिमोस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना की जाना है।