ग्वालियर। ग्वालियर थाना क्षेत्र में एक युवती अपने घर में फांसी पर लटकी मिली है परिजनों ने जब युवती को फांसी के फंदे पर लटके देखा तो घर में कोहराम मच गया इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई है परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया है परिजनों द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई है फिलहाल पुलिस ने मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाते हुए विवेचना शुरू कर दी है।
यह रहा घटनाक्रम
घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के कोटेश्वर कॉलोनी की है जहां रोशनी कुशवाहा नाम की युवती का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है मृतक युवती के चाचा द्वारा बताया गया कि उनके भाई और भाभी सब्जी बेचने का काम करते हैं इसलिए दिन भर घर से बाहर रहते हैं बीती रात 11:00 बजे जब वे घर वापस लौटे तो घर में रोशनी फांसी के फंदे पर लटकी मिली है घर का सामान भी बिखरा हुआ था और लड़की के कपड़े भी बेतरतीब थे युवती अंडर गारमेंट्स में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है और उसके पैर भी जमीन से लग रहे थे ऐसे में उन्हें आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया है युवती के कपड़े जिस हालत में मिले हैं उससे युवती के साथ गलत काम होने का भी अंदेशा है युवती के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवती के पूर्व ब्वॉयफ्रेंड और उसके परिजनों पर भी हत्या की आशंका जताई है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस से युवती के शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है.
पुलिस बोली हर एंगल से करेंगे जांच
अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक अखिलेश रेनवाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की युवती की मौत किस तरह हुई पुलिस युवती के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच कर रही है।