ग्वालियर।ग्वालियर में स्कूल टीचर द्वारा की गई मारपीट में गंभीर रूप से घायल होकर जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती बारह साल के छात्र की मौत पर परिजनों द्वारा स्कूल में टीचर द्वारा निर्ममता पूर्वक पिटाई के आरोपों पर पुलिस ने स्कूल के 2 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों शिक्षकों से पूछताछ की जाएगी जिसके बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी.
बहोड़ापुर इलाके में स्थित हनुमान नगर में चलने वाले फोर्ट ब्यू स्कूल में पढ़ने वाले बारह साल के कक्षा आठवीं के छात्र कृष्णा चौहान की स्कूल में टीचर ने पिटाई की थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था दिवंगत छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्कूल के टीचरों पर बच्चे के साथ निर्मलता पूर्वक पिटाई करने के आरोप लगाए थे परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इस मामले में शिक्षक सोनू श्रीवास्तव और अकबर खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों शिक्षकों से पूछताछ की जाएगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. आप को बता दें कि फोर्ट व्यू स्कूल में शिक्षकों के पीटने से रविवार सुबह 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गई थी । 8वीं का छात्र 4 दिन से अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती था। रविवार की सुबह बेहोशी की हालत में ही उसकी मौत हो गई। छात्र के परिजनों ने स्कूल के दो शिक्षकों पर पिटाई के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना था कि कि जब छात्र घर आया था, तब उसको उल्टियां हो रही थीं। उसका शरीर ठीक तरह से काम नहीं कर पा रहा था। परिजनों का यह भी आरोप है कि स्कूल के संचालक बीजेपी के पदाधिकारी हैं इसलिए पुलिस इस मामले में दोषी लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। मेरे बच्चे की मौत के जिम्मेदार सोनू श्रीवास्तव और अकबर खान हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उनसे पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है और शिक्षकों को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया है.