ग्वालियर। ग्वालियर के घाटीगांव इलाके में पति और नंदोई द्वारा किए गए हमले में गोली लगने से घायल हुई महिला आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ग्वालियर के गांधी रोड स्थित कलेक्टर बंगले पर पहुंची और अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठ गई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है इसके साथ ही पीड़िता ने अस्पताल में उचित इलाज न मिलने की शिकायत भी अधिकारियों को बताई।
प्रशासन में मचा हड़कंप
कलेक्टर बंगले पर पीड़िता द्वारा परिजनों के साथ धरने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी यहां तुरंत मौके पर पहुंचे और पीड़ित महिला और उसके परिजनों की शिकायत सुनते हुए मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और अस्पताल में महिला के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें वापस इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया ।
यह था मुख्य आरोप
पीड़ित महिला की बहन का कहना है कि इस मामले में ढुलमुल रवैया अपना रही है अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाए और आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जाए । वही कलेक्टर की गैरमौजूदगी में यहां पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले में तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़ित और उसके परिजनों को दिया । इसके साथ ही समझा-बुझाकर पीड़िता को इलाज के लिए दोबारा अस्पताल पहुंचाया गया । आपको बता दें कि घाटीगांव थाना क्षेत्र के पुल का पूरा में नवविवाहिता सलोनी को मुरैना निवासी पति विष्णु जाटव ने नंदोई के साथ मिलकर घर में घुसकर गोली मारी थी जिसमें महिला के हाथ में गोली लगने से वह घायल हुई थी पीड़ित महिला द्वारा पति और ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया गया है.